स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता भटनागर ने बताया की आज यहाँ विश्व हृदय दिवस मनाया गया है | इस समय हर तरह की बीमारियाँ बच्चों में भी पाई जा रही है | इसलिए बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपने हार्ट को अच्छा रखने के लिए उन्हें जागरूक करना ज़रूरी है | आजके दिन कई जगह मुफ्त ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया है जो बेहद सराहनीय है | हमने इस कड़ी में स्कूल में बच्चों को इसके लिए एक कार्यक्रम कर के उन्हें जागरूक करने का काम किया है कि किस तरह से हम अपने हार्ट को स्वस्थ रख सकते है साथ ही हार्ट हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है उसके लिए भी बताया गया है |

उनका मानना है की हमने बच्चों के माध्यम से यह जागरूकता इसलिए भी शुरू की है कि जब बच्चे जागरूक होंगे तभी वह अपने परिजनों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने लगेंगे जिसके बाद लोग अपने दिल की नियमित जांच से लेकर दिनचर्या बदलने पर अधिक तव्वजो देंगे और एक बेहतर और सेहतमंद जीवन की शुरुआत हो सकेगी | " />
Login

News In Details

मुरादाबाद | तनाव और ख़राब दिनचर्या दिल के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है | आज समाज में भागदौड़ वाली जीवन शैली लोगों को जहाँ तनाव में रख रही है वहीँ इस जीवन शैली से दिल की बिमारी का खतरा भी बढ़ गया है | हृदय रोग पूरे विश्व में आज एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभर कर सामने आया है जिसे लेकर हर साल 29 सितम्बर को ''विश्व हृदय दिवस'' के माध्यम से पूरे विश्व के लोगों में इसके बारे में जागरूकता फैलाई जाती है | IS इस दिन लोगों को इसके लिए जागरूक कर उन्हें इस खतरे से सचेत किया जाता है की दिल की बिमारी से जितना दूर रहा जाये उतना ही मनुष्य के जीवन के लिए अच्छा है |

इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक स्कूल के बच्चों ने इसकी जागरूकता के लिए यहाँ विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हाथों में हार्ट अवैरनेस के लिए हार्ट आकृति बना कर उसपर "हील द हार्ट" लिख कर लोगों को इसके लिए जागरूक करने का काम किया है | साथ ही अपने माता पिता को इसके लिए जागरूक कर नियमित जाँच और दिनचर्या में बदलाओं के लिए प्रेरित किये जाने का संकल्प लिया है |

स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता भटनागर ने बताया की आज यहाँ विश्व हृदय दिवस मनाया गया है | इस समय हर तरह की बीमारियाँ बच्चों में भी पाई जा रही है | इसलिए बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपने हार्ट को अच्छा रखने के लिए उन्हें जागरूक करना ज़रूरी है | आजके दिन कई जगह मुफ्त ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया है जो बेहद सराहनीय है | हमने इस कड़ी में स्कूल में बच्चों को इसके लिए एक कार्यक्रम कर के उन्हें जागरूक करने का काम किया है कि किस तरह से हम अपने हार्ट को स्वस्थ रख सकते है साथ ही हार्ट हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है उसके लिए भी बताया गया है |

उनका मानना है की हमने बच्चों के माध्यम से यह जागरूकता इसलिए भी शुरू की है कि जब बच्चे जागरूक होंगे तभी वह अपने परिजनों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने लगेंगे जिसके बाद लोग अपने दिल की नियमित जांच से लेकर दिनचर्या बदलने पर अधिक तव्वजो देंगे और एक बेहतर और सेहतमंद जीवन की शुरुआत हो सकेगी |
Writer:zninews(2018-09-29)
Type your comment here....
 

Related News